
पर्यावरणविद निर्बान कल आएंगे सरह नथानियां





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों सरह नथानियाँ गोचर की चारदीवारी, मरुस्थलीय वनस्पति विकास,पर्यावरणीय चारागाह सहित गोचर को उन्नत एवं उत्कृष्ट बनाने की मुहिम पूर्व काबीना मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में जारी है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे गौ भक्त पर्यावरण विद कानसिंह निर्बान सरह नथानियाँ गोचर पहुंचेंगे।इस दौरान निर्बान पर्यावरण, खेती एवं गायों की सेवा सम्बन्धी प्रकल्पों के विषय में जानकारी देंगे साथ ही एक लीटर पानी से पौधारोपण, वृक्षारोपण किस प्रकार से किया जाए उसकी भी विस्तार से जानकारी देंगे। पूर्व मंत्री भाटी ने प्रशिक्षण हेतु इच्छुक किसान या पर्यावरणीय अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया है जिनकी की कानसिंह निर्बान प्रशिक्षित करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |