
पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।जैव विविधता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन वन विभाग लूणकरणसर में वनरक्षक सुशीला कुमारी के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मदन सिंह शेखावत ने की व मुख्य अतिथि दीपिका सांखला रहे। मदन सिंह शेखावत ने बताया कि वैश्विक बदलाव के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। बृजमोहन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पौधारोपण को जयंतीए पर्वए कार्यक्रम और विभिन्न पारिवारिक समारोह से जोड़ते हुए हमें जनजागृति फैलाने होगी। कालवास प्रधानाध्यापक खुमानाराम सारण ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2022 की थीम सभी जीवन के लिए साझा भविष्य का निर्माण के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आज की महती आवश्यकता है ।दीपिका सांखला ने बताया कि थार के मरुस्थल को हरीतिमा देने के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है ।लक्ष्मी स्वामी ने जैव विविधता के महत्व व आवश्यकता के बारे में बताया ।महिला एवं बाल विकास विभाग से पधारे वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि हर परिवार को कम से कम 2 पौधे आवश्यक रूप से लगाने चाहिए ।व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पेड़ों का लगाना अत्यावश्यक है। आशीष कुमार ने पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे बांधने की आवश्यकता के बारे में बताया। गणपत सुथार ने गर्मी की छुट्टियों में पौधों को बचाने के बारे में बताया । आर ए सी कांस्टेबल सुनील कुमार ने विभिन्न किस्मों के पौधों के बारे में बताया ।कार्यक्रम में आशीष कुमारए महावीर दासए रामचंद्र नाथ राजूराम भार्गवए मोहित दुग्गलए भावेशए दक्षित। वनरक्षक सुशीला कुमारी ने बताया कि जैव विविधता दिवस जैसे मुद्दों की आवश्यकता और सार्थकता क्यों है और यह क्यों जरूरी हैघ् सुशीला कुमारी ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आये हुए मेहमानों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।


