विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संगोष्ठी व पौधारोपण

विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण संगोष्ठी व पौधारोपण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लूनकरणसर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रदेश समन्वयक खुमाणा राम सारण की अगुआई में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन व पौधारोपण किया गया । प्रधानाचार्य राणा प्रताप ने बताया की पर्यावरण सरंक्षण के लिए ऐसे आयोजन की महती आवश्यकता है ।उप प्रधानाचार्य सरस्वती ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण कर धरती को हरा भरा करने में अपना अहम योगदान दें। सारण ने इस साल की विश्व वानिकी दिवस की थीम ‘वन एवं स्वास्थ्य’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ को परिवार का हरित सदस्य मानते हुए वन विकसित करने पर बल देवें और हम सब सामूहिक व साझे प्रयासों से पारिवारिक वानिकी की अवधारणा को अपनाकर छोटे छोटे वन विकसित कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं व्याख्याता कान्हा राम शर्मा ने जल, जंगल, जमीन बचाने व अधिकाधिक वृक्षारोपण कर रेगिस्तान को नखलिस्तान बनाने का आह्वान किया लक्ष्मी स्वामी ने औषधीय पौधों के गुणों पर प्रकाश डालते हुए औषधीय पौधे लगाने पर बल दिया व अपने घर पर तैयार सहजन का पौधा विद्यालय परिसर में रोपित किया व कार्यक्रम का संचालन किया। विश्व वानिकी दिवस कार्यक्रम में शिक्षिका प्रियंका , चंदों शर्मा , व्याख्याता दिनेश कुमार ने भागीदारी निभाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |