अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान “अपना संस्थान” जोधपुर एवम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पर्यावरण जन चेतना यात्रा

अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान “अपना संस्थान” जोधपुर एवम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पर्यावरण जन चेतना यात्रा

अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान “अपना संस्थान” जोधपुर एवम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वाराआयोजित पर्यावरण जन चेतना यात्रा खुलासा न्यूज़ । बीकानेर शहर में दिनांक 18 अगस्त से 22 अगस्त आज रात्रि को संपन्न होना है। महानगर पर्यावरण जन चेतना यात्रा के संयोजक भुवनेश यादव ने बताया कि इस 5 दिन की यात्रा में शहर के 55 स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कॉलेज, स्कूल, मंदिर व पार्कों में पौधारोपण का कार्य भी किया गया है। यात्रा के दौरान लगभग 25000 पौधे वितरित किए गए तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के 95 गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहर के आसपास के गोचर खाली स्थान पर 50000 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान में शहर के सभी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व पर्यावरण प्रेमियों ने सहयोग किया। यह यात्रा 5 दिन नोखा क्षेत्र में रहकर 27 अगस्त को खेजड़ली गांव में संपन्न होगी । जहां जोधपुर प्रांत के सभी क्षेत्र के रथ आएंगे तथा एक विशाल व भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |