
प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री, चार मरीज संक्रमित मिले, मेडिकल कॉलेज ने शुरू की तैयारी






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों पुणे स्थित एनआईवी में भेजे गए 4 मरीजों के सैंपल में XFG के 2 और LF.7.9 के 2 केस मिले हैं। देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में इन दिनों इन दोनों वैरिएंट के केस ज्यादा आ रहे हैं। इसके अलावा JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के भी स्ट्रैंथ मिल रहे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के अनुसार इन दोनों ही स्ट्रैंथ के मामले बहुत गंभीर नहीं है। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क रहे और भीड़भाड़ के एरिया में जा रहे बच्चों, बुजुर्गों और कोमोरबिडिटी (पुरानी बीमारी वाले मरीज) को हो सके तो मास्क का उपयोग करना चाहिए।
बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉॅ. गुंजन सोनी ने कहा कि हम पहले कोरोना की कई वेब्स को झेल चुके हैं, अब प्रदेश में नए वैरिएंट के साथ मरीज सामने आने लगे है, हालांकि नए वैरिएंट का बीकनेर में कोई मरीज नहीं है, फिर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पीबीएम अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। डॉ. सोनी ने बताया कि आईसीयू वार्ड, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर चालू अवस्था में, इसके अलावा ईलाज में काम करने वाले उपकरण पूरी तरह तैयार है। ऐसे में अगर मरीज मिलते हैं तो उनके ईलाज हेतु उचित व्यवस्था कर रखी है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस साल अब तक कुल 39 केस सामने आ चुके हैं। एक मरीज की मौत इस बीमारी से हुई है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा जयपुर में 17 केस आए हैं, जबकि जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, डीडवाना में 3, बीकानेर, अजमेर में 2-2, दौसा, बालोतरा, फलोदी, सवाई माधोपुर और एक अन्य जगह एक-एक केस मिला है।


