सादुलगंज क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश,सहमें क्षेत्रवासियों ने कलक्टर से रोक की लगाई गुहार

सादुलगंज क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश,सहमें क्षेत्रवासियों ने कलक्टर से रोक की लगाई गुहार

बीकानेर। सादुलगंज में भारी वाहनों व बसों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सादुलगंज विकास समिति सी सैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज विश्नोई के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को अगवत कराया कि मेजर पूर्णसिंह सर्किल से सादुल गंज ब्रह्माकुमारी होते हुए सी सेक्टर में बस व ट्रक सहित भारी वाहन नों का निरंतर प्रवेश हो रहे है। आवासीय कॉलोनी में इस तरह भारी वाहनों के बढ़ रहे आवागमन से दुर्घटना की संभावना हर समय बन रहती है। उन्होनें बताया कि इस क्षेत्र में कोचिंग क्लासेज,स्कूल व टयूशन सेन्टर होने के कारण हजारों की संख्या में बच्चे पढऩे जाते है। वहीं ब्रह्माकुमारी आश्रम व मंदिर होने के चलते वृद्व माताएं व बहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। भारी वाहनों के बढऩे आवागमन के कारण अब यह क्षेत्र दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र बनता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या का तुरंत निस्तारण करवाया जावें। जिस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में पूर्व सभापति अखिलेख प्रताप सिंह,बह्माकुमारी आश्रम की बहन कमला दीदी,राजू मूलचंदानी, नवीन डागा, सीए कुणाल कोचर,डॉक्टर जेपी गुप्ता, अरविंद शर्मा आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |