
प्रदर्शनी से महिलाओं की उद्यमी प्रतिभाएं सामने आती हैःसिद्विकुमारी






बीकानेर। वोकल फ़ॉर लोकल की थीम पर स्थानीय महिलाओं के स्टार्टअप और सेल्फ ऐंप्लायमैंट को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की ओर से ही रमणीय बीकानेर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज कपिलधरा में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से महिलाओं की उद्यमी प्रतिभाएं सामने आती है और उन्हें आगे बढ़ते का एक मंच मिलता है। विधायक ने प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स का अवलोकन कर उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इस मौके भीखाराम चांदमल टामइ मैनेजमेंट ज्ञान गोस्वामी भी मौजूद रहे। रमणीय ग्रुप की ओर से लगाई जा रही दो दिवसीय प्रदर्शनी में घरेलू उत्पाद,फुटवियर,लाइफ स्टाइल सहित अनेक प्रकार के वस्तुओं की 41 स्टाल्स लगाई गई है। साथ ही हर आयुवर्ग के लिये मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। आयोजक भूमिका राणावत व तेजस्विनी शेखावत ने बताया कि इस एग्जीबिशन का उद्देश्य फॉर वूमेन बाय वुमन की थीम पर ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना है। समर्थ नारी सशक्त देश को बढ़ावा देने के लिए पहली बार यूथ ने इस प्रकार की पहल की है। इस ऐग्जीबिशन में रियायती दर पर महिलाओं को स्टॉल उपलब्ध कराई गई है। जरूरतमंद महिला उद्यमियों को निशुल्क स्टॉल भी उपलब्ध करवाई गई है।


