उद्यमी-व्यापारी करेंगे पूरे साल यह काम,पढ़े पूरी खबर

उद्यमी-व्यापारी करेंगे पूरे साल यह काम,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पर्यायवरण संरक्षण के मद्देनजर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर पूरे साल पौधारोपण करवाएंगे। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिसका आगाज 5 अक्टुबर को प्रात:10 बजे गाढवाला रोड़ स्थित मेहता कूलर फेक्ट्री से होगा। जहां अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एवं जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त मनिन्द्र जीत सिंह बिट्टा के नेतृत्व में पौधरोपण किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के लिये कन्हैयालाल लखाणी, के.के. मेहता, वीरेंद्र किराड़ू, पार्षद आदर्श शर्मा एवं विजय कोचर को संयोजक बनाया गया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर के सभी व्यापारी/उद्यमियों को अपनी अपनी इकाइयों के आगे वृक्षारोपण करने के लिये प्रोत्साहित भी किया जाएगा। पौधारोपण के इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क पौधे और लागत मूल्य पर ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए जायेंगे। पौधारोपण के इच्छुक व्यक्ति से निशुल्क पौधों की प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र लिया जाएगा तथा पौधारोपण पश्चात पौधों की देखरेख करने हेतु शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |