
… तो इस कारण बीकानेर में फैल रहा है कोरोना, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान






खुलासा न्यूज़ की अपील : कोरोना की चैन तोडऩे के लिए आवश्यक है कि जब भी घर से बाहर निकले, मास्क जरूर लगाए
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। ऐसे में लोग बीमार होने पर अस्पताल जाने की बजाय मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेना ज्यादा पसंद कर रहे है। इन दिनों मौसम में आए परिवर्तन के साथ ही लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत आम बात है। ऐसे में खांसी, जुकाम, बुखार होने पर लोग अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने की बजाय आसपास स्थित मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे है। लोगों का मानना है कि जिस तरह से क्षेत्र में कोरोना मरीज बढ़ रहे है और उनके जो लक्षण है वह भी आम खांसी,बुखार व जुकाम जैसे होने के कारण चिकित्सक के कहने पर कोरोना टेस्ट करवाने पर संक्रमित आ रहे है। ऐसे में वह कोरोना की जांच से बचने के लिए तथा पॉजिटिव आने पर 14 दिन के होम आईसोलेशन की समस्या से बचने के लिए अस्पताल में जाकर चिकित्सक को दिखाने की बजाय मेडिकल स्टोर से खांस, जुकाम, बुखार व सर दर्द की दवाई ले रहे है।
डॉक्टर्स का मानना है कि लोग जिस तरह से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देख कर चिकित्सक को दिखाने की बजाय मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे है वह साथ में अन्य बीमारियों को भी दावत दे रहे है।
चिकित्सक ने बताया कि लोग अस्पताल आने की बजाय गली मोहल्लों में स्थित निजी क्लिनिक या फिर मेडिकल स्टोर से खांसी,जुकाम व बुखार होने पर दवाइयां ले रहे है लेकिन जब वह यहां से ली गई दवाई से ठीक नहीं हो पाते है तब सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते है। ऐसे में जब चिकित्सकों द्वारा उनकी कोरोना की जांच करवाई जाती है तो अधिकतर लोग संक्रमित आ रहे है।
कतरा रहे है जांच करवाने से
लोगों का मानना है कि क्षेत्र के लोग कोरोना की जांच करवाने से कतरा रहे है। ऐसे में लोग जितना जांच में लेट कर रहे है उतना ही कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
कलक्टर नमित मेहता हुए सख्त : बहुत हुई समझाईश,बिना मास्क मिले तो काटे चालान
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षत्मक बैठक ली। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए आवश्यक है कि जब भी घर से बाहर निकले, मास्क लगाए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना से पूछा कि बिना मास्क पहने कितने लोगों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने की काफी समझाईश की जा चुकी है। पुलिस अब बिना मास्क लगाए जो भी मिले,उसके चालान काटे। उन्होंने शहर में कोविड व्यवस्था में लगे एरिया मजिस्ट्रेट से भी कहा कि वे भी मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में भी कर्मचारी व अधिकारी मास्क लगाकर, ही प्रवेश करें। जो सरकारी मुलाजिम बिना मास्क पाये जाते तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही कार्यवाही की जायेगी।


