
REET परीक्षा पेपर आउट मामले में SOG ने किया बड़ा खुलासा






जयपुर: REET परीक्षा आउट मामले में आज SOG ने बड़ा खुलासा किया है. SOG ने रीट परीक्षा आउट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है . यह सफलता ADG, ATS-SOG अशोक राठौड़ के निर्देशन में मिली है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ADG, ATS-SOG अशोक राठौड़ ने बताया कि SOG ने रीट परीक्षा पेपर आउट करने वाले मास्टरमाइंड भजनलाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.मुख्य आरोपी भजनलाल से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि रीट का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई द्वारा दिया गया था. उदाराम को रामकृपाल मीणा ने दिया था. गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है.”


