नि:शुल्क जांच शिविर में दिखा उत्साह

नि:शुल्क जांच शिविर में दिखा उत्साह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से ख्यातनाम डॉ लाल पैथ लैब में दो दिनों तक चलने वाले फ्री शुगर,हीमोग्लोबिन व केलोस्ट्रोल जांच शिविर में लोगों का खासा उत्साह दिखा। शिविर के पहले दिन पचास के करीब लोगों की जांच नि:शुल्क की गई। लैब से जुड़े योगेश भारद्वाज ने बताया कि केवल दस रूपये के पंजीयन शुल्क में जांचे की गई। दूसरे दिन रविवार को डॉ लाल पैथ लैब के एक्स-रे गली सादुल कॉलोनी व लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने बड़ा बाजार लैब में की जाएगी। इसके लिये 7791919595 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा थाइराइड प्रोफाइल की सम्पूर्ण जांच 199 रूपये,लिपिड प्रोफाइल स्क्रीन जांच भी 199 रूपये,हीमोग्लोबिन एएलसी जांच 249 रूपये में,विटामिन डी की जांच 699 रूपये में की जा रही है। अनेक प्रकार की जांचे भी रियायती दरों की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |