घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट कपड़े तक फाड़ डाले

घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट कपड़े तक फाड़ डाले

बीकानेर। मारपीट कर कपड़े फाडऩे का आरोप लगाते हुए भामटसर निवासी एक महिला ने बुधवार रात को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।महिला ने बताया कि 30 जनवरी की रात को उसके घर में भतीजा का मुकलवा और हनुमानजी महा राज का जागरण कार्यक्रम चल रहा था। रात 12 बजे लगभग समय था। इस दौरान उसके घर में मान्याणा निवासी गणेशाराम, किशनाराम, मदनलाल, रामकरण मेघाराम और कैलाशी पत्नी किशनाराम, जसोदा पत्नी मदनलाल, रविना पुत्री मदनलाल, उमा पत्नी रामकरण जाट हाथों में लोहे के पाइप और लाठियां लेकर जबरन घुस आए और कहने लगे कि हमें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है। आज देखते है। इतना कहते ही सभी ने उसके साथ मारपीट की और बदनियतीपूर्वक पहने हुए कपडे फाड दिए और गालिया निकाली।
उसकी बेटी और बेटे ने हल्ला किया तो वे वहां से चले गए। इस दौरान भी उन्होंने बेटे के सोने की चैन तोड ली और लेकर भाग गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |