
घर में घुसकर लाठी-सरियों से की मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज






बीकानेर। घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में पुनरासर निवासी भंवराराम ने गोमदाराम, शिवलाल, दुलाराम निवासी पुनरासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पुनरासर में पांच अगस्त की शाम को पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपने घर में था। इसी दौरान आरोपी हाथों में लाठी, सरिया लेकर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने घर में घुसकर परिवादी के साथ अभद्रता की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठी, सरियों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


