
खेत में घुसकर पहले किया जानलेवा हमला फिर भैस के बच्चे को कुत्ते से कटवा दिया




खेत में घुसकर पहले किया जानलेवा हमला फिर भैस के बच्चे को कुत्ते से कटवा दिया
बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने और कुते द्वारा पशु को कटवाने का मामला सामने आया है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सिंधु गांव की रोही में 5 जनवरी की है। इस सम्बंध में सिंधु गांव के रहने वाले रामनिवास विश्नोई ने सुनील, विक्रम, धनाराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका सिंधु गांव में एक खेत पशु चराने को लेकर किराए पर लिया हुआ है। 5 जनवरी को आरोपी आए और उस पर हमला किया। आरोपियों ने अपने साथ लाए जर्मन नस्ल के कुत्ते से उसकी भैंस के बच्चे को कटवा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




