
दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड की






बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में के गजसुख देसर से दुकान में घुसकर मारपीट और तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया हैं। मामला दर्ज करवाते हुए गजसुखदेसर निवासी मनोज पुत्र रामकिशन जाट ने बताया कि 25 सितंबर को साढ़े आठ बजे रामदेव पुत्र हेतराम , नंदराम पुत्र हेतराम और नंदराम पुत्र रामेश्वरलाल तीनों एक जुट होकर दुकान में घुस गए और मेरे साथ मारपीट की और दुकान में भी तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


