
बीकानेर: अनाधिकृत रूप से प्लॉट में घुसकर की मारपीट, नाम मिटाकर ले गए सामान





खुलासा न्यूज़,बीकानेर। रामपुरा बस्ती में प्लॉट पर दूसरा नाम मिटाकर खुद का नाम लिखने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती निवासी किशनलाल पुत्र लालचंद तंवर ने मुक्ताप्रसाद थाने में चांदरतन गहलोत, मदन तंवर, कुलदीप गहलोत, मनीष और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है। प्रार्थी किशनलाल ने शिकायत में बताया कि उसने यह प्लॉट खरीदा हुआ है। आरोपित जबरन प्लॉट पर आए, ताला तोड़ा, और वहां लगे नाम को मिटाकर अपना नाम लिख दिया। इसके साथ ही आरोपित प्लॉट में रखा सामान भी ले गए।
जब किशनलाल ने इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |