हथियारों से लैंस होकर घर में घुसकर परिवार को दी जान से मारने की धमकी

हथियारों से लैंस होकर घर में घुसकर परिवार को दी जान से मारने की धमकी

हथियारों से लैंस होकर घर में घुसकर परिवार को दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर। घर पर अनधिकृत रुप से हथियारों से लेस होकर प्रवेश करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पींपली चौक निवासी नेमचंद बजाज ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बजाज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 4 नवंबर को घर की बालकॉनी में खड़ा था तभी 2 पिकअप गाड़ी और एक बोलेरो गाडी बिना नंबर प्लेट की आकर उसके घर के आगे रुकी। एक पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी को बैंक कर तेज गति से टकर मारकर उसके घर का मुख्य गेट व ग्रेनाइट पत्थरसे बने पिलरों को तोड़ दिए। खिडक़ी पर लगे कांच वगैरह भी तोड़ दिए।यह गाड़ी अरुण भांभू गांव मान्याणा चला रहा था, जिसमें चार आदमी बैठे थे। दूसरी दोनों गाडिय़ों में 4-4 आदमी बैठे थे। एक गाड़ीसे 3-4 आदमी उतर कर घर के अंदर आए और ऊपर के गेट को जबरदस्ती खोलने लगे। उसने जब ऊपर से रोला किया तो अरुणभांभू पिस्तोल निकाल कर उसकी तरफ की और बोला की जान से मार दूंगा। वह कमरे में भाग कर घुस गया। फिर नीचे से इन्होंनेपत्थर फेंके। अरुण भांभू के खिलाफ उसने पहले एक मुकदमा दर्ज करवाया था जिससे वह रंजिश रखता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |