
देर रात घर में घुसा,पुलिस थाने भी ले गई,फिर सुबह उसी घर के आगे मिला,आप भी देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। इसे पुलिस की लापरवाही कहे या अपराध करने वालों को शह। किन्तु कही न कही इस घटना से आमजन में पुलिस की कार्यशैली पर संशय के हालात तो बने है। एक ऐसा ही मामला जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिसमें एक घर में दीवार फांदकर गैराज में पहुंचे एक जने को घर वालों की शिकायत के बाद पुलिस थाने पूछताछ के लिये ले गई। लेकिन वहीं शख्स अगले दिन सुबह परिवादी के घर के आगे दिखा। जबकि परिवादी ने बार बार पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया। फिर भी न तो उस शख्स को पकड़ा गया और न ही परिवादी को संतोषजनक जबाब पुलिस की ओर से दिया गया। नोखा के चौधरी धर्मकांटे के पास बने अंडरब्रिज के पास रहने वाले बाबूलाल चौधरी के मकान पर रात 1.30 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। थोड़ी देर तक नहीं खोलने पर अज्ञात जना दीवार फांदकर चौधरी के घर के परिसर में ही बने गैराज में जा बैठा। जहां भी खटखटाहट की आवाज से सतर्क होकर परिवारजनों ने नोखा थाने फोन लगाया। जहां किसी प्रकार का जबाब नहीं मिलने पर चौधरी ने पुलिस की ओर से जारी 100 नं पर डायल कर इसकी सूचना दी। जिसकी सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे गश्त दल ने चौधरी के गैराज से कंबल ओढ़े इस शख्स को अपनी गाड़ी में बैठाया और थाने ले गये।
https://youtu.be/zIDn2qo4wNE
सुबह चौधरी के मकान पर देख परिजन रह गये चकित
जिस शख्त को चोरी की नीयत से गैराज से पुलिस के हवाले किया। उसी अज्ञात जने को अपने घर के बाहर चौकी पर देख चौधरी के परिजन हतप्रद रहे गये। आखिर रात को पुलिस की निगरानी में भेजा गया अज्ञात यह शख्स वापस उनके घर पर कैसे आ बैठा। इसकी इतला पुन:नोखा पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान करते हुए रात को पकड़ा गया शख्स की बताया। जब परिजनों ने इस बारे में उलाहना दिया तो पुलिस का जबाब था कि यह बोल नहीं रहा था। तो क्या करते इसका। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या कोई नहीं बोलने वाले शख्स को पुलिस द्वारा छोड़ देना कही न कही पुलिस की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।
https://youtu.be/U42NfKmMNv8
आखिर कौन है यह शख्स
देर शाम तक जब खुलासा ने चौधरी से बात की तो उनका कहना है कि मेरे द्वारा बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक इस शख्स का न तो पता चल पाया है कि आखिर यह कौन है और किस नीयत से उनके घर पहुंचा। पुलिस ने भी इस शख्स से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की है। ऐसे में नोखा में आएं दिन हो रही चोरियों से आमजन आशंकित है।
क्या यह है पुलिस की लापरवाही
इस घटना के बाद नोखा में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि प्रोपर्टी का काम करने वाले बाबूलाल चौधरी के घर में देर रात जिस शख्स को पुलिस ले गई और वहीं शख्स वापस अगले दिल सुबह चौधरी के घर के बाहर आकर बैठ जाना इस पुलिस की लापरवाही ही है। पुलिस को उससे पूछताछ कर पता लगाना चाहिए था। अगर वह चोर नहीं था तो कौन था इसकी जानकारी भी जुटानी चाहिए थी।


