
घर में घुसकर दो महिलाओं के साथ मारपीट कर गहने व रुपये चोरी कर ले गई






बीकानेर। एक महिला ने घर में घुसकर दो महिलाओं को पीट डाला और पीडि़ता के घर से गहने व रूपए चोरी कर लेने का आरोप भी लगाया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर निवासी शारदा पत्नी सुखवीरनाथ पुत्री महावीरनाथ जोगी निवासी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि गत 16 सितंबर को रात करीब 7 बजे इसी गांव की किरणदेवी पत्नी कमलनाथ ने उनके घर में घुसकर परिवादिया व उसकी माता के साथ मारपीट की। आरोपी ने गहनों सहित तीस हजार रूपए चोरी कर लिए और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हवासिंह को सौंप दी है।


