घर में घुसकर मारपीट की, जादू-टोने से डराया

घर में घुसकर मारपीट की, जादू-टोने से डराया

घर में घुसकर मारपीट की, जादू-टोने से डराया
बीकानेर। एक राय होकर अनधिकृत रूप से घर में प्रवेश करमारपीट करने और जादू टोना करने का आरोप लगातेहुए जेगला गोगलियान निवासी शर्मिला बिश्नोई नेमुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि पिछलेकाफी समय से गांव में घर के पड़ोसी बजरंग तांत्रिकविधाएं कर रहा है। लोगों को भूत-प्रेत के नाम परडराता-धमकाता है। इसकी तांत्रिक विद्या को लेकरगांव में भी अशांति का माहौल है। तीन को गांव के हीभंवर, बजरंग, कैलाश बिश्नोई जबरदस्ती उसके घरमें अनधिकृत प्रवेश कर उसके साथ गाली गलौच की।उसने शोर मचाया तो अन्य ग्रामीण मौके पर आए।उन्हें आता देख आरोपियों ने हाथ में लिए एक लालकपड़े के नारियल में बंधा हुआ उसकी बाखल मेंडालकर कहा कि तुम इस तांत्रिक विद्या से भस्म होजाएगी। उसके बाद वहां से भाग गए। चार अक्टूबरकी रात्र को आरोपी कैलाश ने उसे मोबाइल परधमकियां देनी शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |