
रात में घर में घुसकर मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज




रात में घर में घुसकर मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में रात के समय घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अंबेडकर कॉलोनी निवासी सुगनाराम पुत्र शेराराम ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना 7 फरवरी की रात करीब 9 बजे शिव मंदिर के पीछे वल्लभ गार्डन कच्ची बस्ती में हुई। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और लोहे के सरिये से उसके व उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया। इस हमले में सुगनाराम के दाहिने कान के नीचे चोट लगी।
परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मानसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




