
घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने की कोशिश की






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक राय होकर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की उनकी लज्जाभंग करने की कोशिश की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी निवासी पाबूबारी के अंदर डिडृू सिपाहीयान सफीन वाली गली ने पुलिस ने हाजिर होकर एक रिपोर्ट दी उसमें बताया है कि कुछ लोग धारदारा हथियार लेकर मेरे घर पर हमला किया। परिवादी ने बताया कि शुक्रवार सुबह में अपने घर पर सो रहा था और घर की महिलाएं काम कर रही थी तभी करीब 9 बजे अचानक मेरे घर में अनवर हुसैन, अजमल हुसैन, असगर, तालीम, तनवीर, आलिम, ईस्माइल, लतीफ व एक दो अन्य धारादार हथियार लेकर घर में घूस गये और मेरी पत्नी, भाभी व मम्मी के साथ मारपीट करने लगे तथा मेरी पत्नी को अजमल हुसैन ने धक्का मारकर नीचे गिरा दिया था लात मारी। हल्ला सुनकर मेरा भाई रफीक आया तो तनवीर ने मेरे भाई के सिर पर लाठी से मारी बाद में सभी मेरे पिताजी के कमरे मे घुस गये और उनके साथ साथ मारपीट की। तथा तालीम नामक युवक ने मेरी पत्नी का मुंह दबाकर उसके कपड़े फाडऩे का प्रयास किया। युवकों ने मेरे भाई की सास के सिर पर लोहे की पाईप की चोट मारी। मारपीट के दौरान मेरी पत्नी के गले में सोने की चैन पहनी हुई थी जिसको अजमल हुसैन तोडक़र ले गये। इन लोगों में मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ लाठी सरिया व जान लेवा हमला किया जिसमें सभी के सिर व अन्य जगहों पर लगी है। बाद में जाते जाते धमकी देकर गये कि जान से मार देंगे। परिवादी की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।


