
घऱ में घुसकर की मारपीट, पुत्रवधू को ले गए साथ, मुकदमा दर्ज





घऱ में घुसकर की मारपीट, पुत्रवधू को ले गए साथ, मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़। घऱ में घुसकर की मारपीट करने और पुत्रवधू को अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। घटना नयाशहर पुलिस क्षेत्र की है जहां वैध मघाराम कॉलोनी निवासी मदनलाल पुत्र बनवारी लाल खत्री ने कैलाश बिताणी, राजू बिताणी, कपिल बिताणी, रोहित बिताणी, जितेन्द्र भूतना व तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना 15 नवंबर की है। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र मोहित की शादी भारती के साथ हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार पांच फरवरी 2023 को हुई थी। उसके पुत्र के ससुराल वालों ने उसके घर पर आकर उसके साथ मारपीट की तथा गाली-गलौज की। आरोप है कि उसकी पुत्रवधू भारती को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

