
घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी






घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव के एक अस्पताल में हुए विवाद के बाद तीन युवकों ने एक घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की। रासीसर पुरोहितान बास के हरिराम विश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह एक मई को सुबह करीब 11 बजे गांव के अस्पताल में दिखाने गया था। जब वह डॉक्टर को बीपी चैक कराकर वहां बैठ गया। इतने में अस्पताल के बरामदे में संदीप सिंगड, प्रिंस मंडा निवासी रासीसर मोबाइल से गेम खेल रहे थे। उसी दौरान एक कंपाउडर उन्हें अस्पताल में गेम खेलने से मना किया तो उन्होंने उसकी बात नहीं मानी और वे कैमरे के अंदर आकर उसे गालियां निकाली कि तुमने उन्हें कहकर मना किया है। फिर इन लोगों ने उसको को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट करने पर उतारू हो गए। उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। फिर वह घर चला गया। 2 मई को उसका पौता संतोष मोटरसाइकिल लेकर खेत जा रहा था उसी दौरान संदीप सिंगड़, प्रिंस मंडा, संजय मंडा निवासी रासीसर ने पानी की टंकी के पास गली में उसके पौत्र संतोष को रोक लिया और थाप-मुक्की से मारपीट की। वह भागकर उसका निर्माणाधीन मकान के अंदर चले गए, पीछे-पीदे उक्त तीनों भी अंदर घुस गए और उसके पुत्र जगदीश व पौत्र के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


