
होटल में घुसकर युवक से मारपीट कर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला






होटल में घुसकर युवक से मारपीट कर लोहे की रॉड से किया जानलेवा हमला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के हाजी होटल में एक युवक के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 9 जनवरी की है, गंगाशहर निवासी सुनील सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी पर होटल में हमला किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, मनोज, गजानंद, सुखदेव, संपतराज सोनी और बाबूलाल सोनी ने लोहे की रॉड और घूंसे-मुक्कों से पीड़ित पर हमला किया। सुनील सोनी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी छाती और सिर पर रॉड से वार कर जान से मारने की कोशिश की। गंगाशहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


