Gold Silver

खेत में घुसकर महिला के साथ की बदसलूकी, खेत

खेत में घुसकर महिला के साथ की बदसलूकी, खेत
बीकानेर। अंचल में खेतों की सींव के विवाद लगातार बढ़ रहें है। गांव रीड़ी निवासी 60 वर्षीय रामरखराम पुत्र नानूराम मेघवाल ने इसी गांव के चार जनों के खिलाफ खेत की सींव को नष्ट करने, सिंव में लगे तार पट्टियों को नुकसान पहुंचाने व नाजायज रूप से खेत में घुसकर उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की करने व जातिसूचक गालियां देने, धमकाने के आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके काका दिवंगत रामूराम मेघवाल के वारिसों का खेत गांव रीड़ी की रोही में है जिसकी देखभाल वही करता है। रविवार सुबह करीब 10.30-11 बजे वह अपनी पत्नी जेतीदेवी के साथ खेत में था। परिवादी एक खेजड़ी के नीचे बैठा था और उसकी पत्नी खेत की बाड़ को छापकर सही कर रही थी। तभी खेत पड़ौसी केशराराम पुत्र किशनाराम, दोलाराम पुत्र हरूराम, सीताराम पुत्र किशनाराम, संजय पुत्र गोपालराम जाट हाथों में लाठियां लेकर आए। आरोपियों ने परिवादी की पत्नी को बाड़ सही करने से मना करते हुए गाली गलौच करते हुए उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे। परिवादी व उसका एक अन्य पड़ोसी भागीरथ पुत्र रेखाराम मेघवाल मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करते हुए महिला को छुड़वाया। सोमवार सुबह पुन: आरोपी हथियार लेकर आए व खेत पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देते हुए सींव को नष्ट कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को दे दी है।

Join Whatsapp 26