
एकराय होकर खेत में घुसकर किया जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी से सिर पर किया वार, पुलिस जुटी जांच में





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुल्हाड़ी से वार कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर का है। इस संबंध में नौरंगदेसर निवासी मोटाराम पुत्र सगताराम नायक ने ग्यारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 26 जुलाई को नौरंगदेसर की रोही में हुई। परिवादी ने बताया कि नौरंगदेसर निवासी बाबुलाल पुत्र तेजाराम, अशोक, श्याम, भोमाराम पुत्रगण भीयाराम, भैराराम पुत्र मूलाराम, नानूराम पुत्र चेनाराम, रुकमा देवी पत्नी कानाराम, नंदराम पुत्र कानाराम, चोथाराम पुत्र कानाराम, अर्जुनराम पुत्र चेनाराम, चेनाराम पुत्र कानाराम ने एकराय होकर उसके खेत में प्रवेश कर उसके लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर कुल्हाड़ी से मारी तथा भीखाराम व बिशनाराम को लाठियों से मारा। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


