
घर में घुसकर शराब पार्टी कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम






बीकानेर। बीकानेर। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरियां थम नहीं रही। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान में वारदात को अंजाम दिया। बताय जा रहा है कि यहां चोरों ने चोरी करने से पहले घर में इत्मीनान से शराब पार्टी की। बाद में घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी बटोर कर ले गए। घटना के समय पीडि़त परिवार सहित अपने गांव गया हुआ था। वारदात का पता चलने पर पीडि़त बीकानेर पहुंचा और जेएनवीसी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दो अन्य बंद मकानों में भी चोरी की वारदात हुई है। तिलकनगर निवासी सुरजभान सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण नौ मई को वह परिवार सहित सूरतगढ़ के पास ठुकराना गांव गए हुए थे। रविवार दोपहर में पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी की घर के ताले टूटे हुए हैं। इस पर बीकानेर पहुंचा। घर आया तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरों की आलमारियों के ताले टूटे हुए थे। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नकदी गायब थी। यह सामान हुआ चोरी आठ तोला सोने की चेन, चार तोला टॉप्स, नॉज पिन एक, चांदी की प्लेट व घंटी, एलईडी टीवी, होम थियेटर, वाईफाई रुटर, दो छत पंखा, एक टेबल फेन, स्मार्ट घड़ी दो, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर दो, इंडक्शन चूल्हा, मदिरा पांच बोतल एवं डेढ़ लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। घरेलू सामान व डिजिटल कैमरा चोरी तिलकनगर निवासी बलवीर सिंह लॉकडाउन के चलते परिवार सहित डीडवाना गए हुए थे। दो दिन पहले चोरों ने बंद मकान में वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त ने इस संबंध में जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि शुक्रवार शाम को पड़ोसी ने मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। तब वह गांव से यहां पहुंचे। घर के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। चोर दो चूल्हे, डिजिटल कैमरा, सोने की अंगूठी, मोबाइल व करीब दो-तीन हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज चोरी की वारदात का पता चलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वहीं संदिग्ध एवं पूर्व में चोरी के मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस एक टीम गठित की हैं।


