जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाने व पांच जनों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की

जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाने व पांच जनों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की

जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाने व पांच जनों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की
बीकानेर। गांव कल्याणसर पुराना में गांव के 22 नामजद सहित अन्यों के खिलाफ जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाने व पांच जनों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। गांव के निकट ही स्थित श्रीवीरतेजा गौशाला समिति के सचिव 42 वर्षीय मामराज पुत्र बीरबल जाट ने थाने पहुंच कर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 9 जुलाई 2024 को मध्यरात्रि के करीब 11.30 बजे आरोपी मूलाराम पुत्र रूपाराम, किसनाराम पुत्र फरसाराम, मामराज उर्फ मोडूराम पुत्र सुरजाराम, रतनाराम पुत्र खेताराम, रत्तिराम पुत्र प्रभुराम, उम्मेदाराम पुत्र रूपाराम, मांगीलाल पुत्र लिछमणाराम, तोलाराम पुत्र रेवंतराम, कानाराम पुत्र फरसाराम, गिरधारी पुत्र सुरजाराम, चंदाराम पुत्र सुरजाराम, इमरताराम पुत्रपोमाराम, संतोष पुत्र मूलाराम, गोमदाराम पुत्र उम्मेदाराम, दानाराम पुत्र खेताराम, आसुराम, हड़मानाराम पुत्रगण पोकरराम, बीरबलपुत्र लिछमणराम, महीराम पुत्र किसनाराम, मोहनलाल पुत्र रामलाल, सीताराम पुत्र रामूराम, श्रवण पुत्र शेराराम जाट सहित एक अन्योंखिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी रात को ट्रैक्टरों में हथियार से लैस होकर आए औरजीएसएस में घुसकर संविदा कर्मी रामचंद्र को लाईट बंद करने को कहा। रामचंद्र ने फीडर चालू होने व कृषि कनेक्शनों पर सप्लाईचालू होने की बात कही तो आवेश में आरोपियों ने उसे चारपाई से नीचे गिरा दिया और जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उसेगालियां देते हुए जान से मारने का प्रयास किया तो उधर से गुजर रहें कालूराम पुत्र बीरमाराम जाट ने मौके पर आकर बीच बचावकिया और आरोपियों से पीडि़त को छुड़वाया। उसके बाद आरोपी गौशाला परिसर में आए जहां परिवादी सहित गौशाला अध्यक्षभगवानाराम पुत्र मोटाराम जाट, कोषाध्यक्ष तारूराम पुत्र रामूराम जाट चारे पानी के बारे में चर्चा कर रहें थे। आरोपियों ने गौशालापरिसर में घुसकर गौशाला की सीमाबंदी की तार पट्टी उखाड़ दी। इसका ओलमा देने पर आरोपी उस पर टूट पड़े व मारपीट करनेलगे। गौसेवक रामूराम पुत्र भैराराम जाट के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ तोड़ डाले। हल्ला सुनकर रोहिताश पुत्र नौरंगरामसुथार आया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी पट्टियां व तार 1,50,000 रूपए के, खल, चूरी के कट्टे व टप ट्रेक्टर में डालकरले गए। गौशाला के ट्रेक्टर को तोड़ दिया और गौशाला की 60 दुधारू गाए अपने कब्जे में कर ली। परिवादी ने पुलिस से गौवंश कोदिलवाने सहित सामान बरामद करवाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |