चोरी की नियत से घुसे घर में, पड़ौसी के देखने पर भाग छुटे


















बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में 4 जने चोरी की नियत से घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इस संबंध में सुदर्शना नगर प्रवीण सेठी पुत्र रामदास सेठी ने एक नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 5 मार्च की रात को साढ़े दस बजे के आसपास की है। जब पवनपुरी स्थित हाकमराम के घर पड़ौसी का उसके पास फोन आया कि हकमराम के घर में तीन-चार जने चोरी करने के आशय से घुस गए है। इस सूचना पर प्रवीण सेठी दो-तीन व्यक्तियों के साथ हकमराम के घर पहुंचे तो तीन-चार व्यक्ति हकमराम के घर से निकलकर दीवार फांदकर भाग गए। परिवादी का आरोप है इन भागने वालों में से एक वह जानता है जिसका नाम अजयपाल है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |