
नवरात्रा के उपलक्ष में बीकालाल से लीजिए व्रत की स्पेशल थाली का मजा






खुलासा न्यूज बीकानेर। नवरात्र शुरू होते ही व्रत मे खाने के लिए फुड की डिमांड बढ़ जाती है इसी को ध्यान मे रखते हुए पंचशति सर्किल सादुल गंज स्थित बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट मे स्पेशल व्रत वाली थालीए फलाहारी की व्यवस्था की गयी है।
पूरे नवरात्र उपलब्ध रहेगी
बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के डाइरेक्टर करूण बंसल ने बताया की नवरात्र व्रत के दौरन कुटु या संघेड़े के आटे से बनी पूडिया उपयोग मे ली जाती है जिसे हम अपने प्रतिष्ठान मे पॅकिंग सुविधा के साथ नवरात्र व्रत स्पेशल थाली उपलब्ध करवाएँगे।
मीठे के साथ नमकीन भी
नवरात्र स्पेशल थाली मे जहा एक ओर मीठे मे खीर है वही नमकीन मे साबूदाना पापड़ ओर साबूदाना खिचड़ी भी उपलब्ध रहेगी।
बंसल ने बताया कि व्रत की थाली 150 रुपये शुरु है
संपर्क करें: मो. 7870622727


