Gold Silver

भारत के खिलाफ 2nd टेस्ट के लिए इंग्लैंड के प्लेइंग XI का ऐलान, जेम्स एंडरसन की वापसी

इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाना है। इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड चार स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ नहीं उतर रहा है, टीम में जेम्स एंडरसन इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिनको टीम में जगह मार्क वुड की जगह मिली है। वहीं शोएब बशीर टेस्ट में डेब्यू करने उतरेंगे। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी स्पिनर जैक लीच को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

मार्क वुड को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था, पहले टेस्ट मैच में वह पूरी तरह से बेअसर नजर आए थे। शोएब बशीर की बात करें तो वह पहले टेस्ट के समय वीजा दिक्कतों के चलते भारत समय पर नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिल रहा है। हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। ओली पोप ने दूसरी पारी में 196 रनों की पारी खेली थी, जबकि टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे। इन दोनों के प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया। भारत के प्लेइंग XI का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।

Join Whatsapp 26