
इंजीनियर्स ने की अश्लील पार्टी टीए-डीए भी उठा लिया






अजमेर। पुष्कर के होटल में अश्लील पार्टी करने पहुंचे अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर्स ने टीए-डीए तक लिया। यहां तक पहुंचने के लिए इंजीनियर्स ने सरकारी गाडिय़ों का इस्तेमाल किया। पार्टी में जयपुर से बुलाई 5 डांसर के साथ रात 3 बजे तक नाचते रहे। पार्टी का ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र सामने आने के बाद अजमेर डिस्कॉम ने अधीक्षण अभियंता (स्श्व) विजिलेंस बीएस सोनी को शुक्रवार देर रात सस्पेंड कर दिया।
अधीक्षण अभियंता विजिलेंस बी.एस.शेखावत के रिटायरमेंट की यह पार्टी 18 जून को आयोजित की गई थी। सूत्रों ने बताया कि पार्टी में जयपुर से डांसर पुष्कर की ही एक महिला डांसर ने बुलाई थी। पार्टी रात 8 बजे शुरू हुई और देर रात 3 बजे तक चली। पार्टी में कई अफसर-कर्मचारी शराब के नशे में डांसर के साथ नाचते रहे। पार्टी के शुक्रवार को कुछ वीडियो शेयर हुए थे। इन वीडियो में बीएस सोनी और बी.एस.शेखावत के अलावा बाकी इंजीनियर भी डांसर के साथ अश्लील डांस करते दिख रहे थे।
इंजीनियर्स ने मौज-मस्ती करने के बाद भी अजमेर आने व जाने का टीए-डीए भी उठा लिया। इंजीनियरिंग के अलावा किशनगढ़ के साथ नागौर के ठेकेदार भी पार्टी में शामिल हुए। मामले को जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी इन सब बिन्दुओं को लेकर जांच करेगी।
तीन अफसरों की बनाई जांच कमेटी
सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया। शुक्रवार को दिन में सोनी को एपीओ किया गया था। इसके बाद डिस्कॉम एमडी एन.एस. निर्माण ने सरकार की हिदायत के बाद देर रात सख्त कार्रवाई की। जांच कमेटी में चीफ अकाउंट ऑफिसर बी.एल.शर्मा, एक्सईएन मुकुल कुलश्रेष्ठ, जयपुर मुख्यालय के एक अधिकारी को शामिल किया है।
जांच के बाद होगी स्थिति साफ
जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि पार्टी में शामिल कौन-कौन से इंजीनियर्स थे, कहां-कहां से आए थे। पार्टी में पैसा कहां से आया। ये सब जांच में स्पष्ट हो पाएगा। डिस्कॉम एमडी एन.एस. निर्वाण का कहना था कि कमेटी सात दिन में अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपसी विवाद के चलते सामने आए वीडियो
पुष्कर की पार्टी के बाद विजिलेंस ऑफिस के कर्मचारियों ने फिर से पार्टी आयोजन का प्लान बनाया था, इससे विवाद हुआ और वीडियो सामने आ गए। 18 जून को पार्टी देने वाले इंजीनियर्स के लिए एक और पार्टी 30 जून को पुष्कर के एक अन्य होटल में हुई थी। इंजीनियरों से गिफ्ट, पार्टी और शराब के लिए 5-5 हजार व क्लर्क एवं हेल्पर से 1500-1500 रुपए मांगे गए थे। इस पर शराब नहीं पीने वाले कर्मचारियों ने विरोध किया। मगर जबरन पैसे लिए गए। इसके बाद इंजीनियरों-कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल हो गए।
शेखावत बोले- मीटिंग में आए थे तो टीए-डीए क्यों नहीं लेते
बी.एस. शेखावत ने बताया कि पार्टी बहुत शालीनता के साथ स्टाफ व मित्रों संग मनाई गई थी। दर्शकों से पैसा टिप्स लेने के लिए डांसर ग्रुप का एक मेल मेंबर महिला भेष में चूडिय़ां पहनकर बैठा था। जो विभिन्न टेबलों पर बैठे लोगों तक आ-जा रहा था।
मेरे एक दो मित्र जो पार्टी में आते ही मुझे बधाई देने के लिए उठे तो वो महिला भेषधारी मेल मेंबर बीच में आ गया। पार्टी पूरी शालीनता से चल रही थी। महिला डांसर कभी भी स्टेज छोडक़र लोगों के बीच नहीं आई।
बी.एस. शेखावत ने बताया कि दो बजे से छह बजे तक अजमेर में मीटिंग कॉल कर एमडी ने विजिलेंस टीम के एक्सईएन व एईएन को बुलाया था तो टीए-डीए तो बनता ही है। लेंगे क्यों नहीं। मैंने खाने को रिक्वेस्ट की तो आ गए। वैसे भी भीलवाड़ा, चित्तौड़ को छोडक़र सभी का रूट पुष्कर होकर ही था। अगर कोई सरकारी वाहन से आ भी गया तो क्या हो गया?
यह है मामला
डिस्कॉम के सीनियर इंजीनियर (विजिलेंस शाखा) बी एस शेखावत 30 जून को रिटायर हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट से पहले जूनियर और सीनियर इंजीनियर्स के लिए पुष्कर के एक होटल में इस पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी 18 जून को हुई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। इसमें 11 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, नागौर, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं से आए इंजीनियर एवं कर्मचारी शामिल हुए। डांस और शराब पार्टी में शामिल कुछ इंजीनियरों ने बताया कि पार्टी में वीडियो बनाए जाने पर रोक थी, मगर शराब के नशे में कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए।


