इंजीनियर पत्नी और कंपाउंडर पति द्रव्यवती नदी में कूदे, मौत

इंजीनियर पत्नी और कंपाउंडर पति द्रव्यवती नदी में कूदे, मौत

जयपुर में शनिवार शाम 4 बजे एक इंजीनियर महिला द्रव्यवती नदी में कूद गई। उसे बचाने के लिए कंपाउंडर पति ने भी पानी में छलांग लगा दी। दोनों की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने दोनों को डूबता देख शिप्रापथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों को जयपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

शिप्रापथ थाना पुलिस ने बताया कि परिवार में हुए झगड़े के कारण मधुबाला (28) घर से भागते हुए द्रव्यवती नदी की ओर गई। उसके पीछे उसका पति तरुण कुमार सिंह (32) भी भागता हुआ पहुंचा। तरुण जब तक मधुबाला तक पहुंचता। तब तक पत्नी ने द्रव्यवती नदी में छलांग लगा दी। मधुबाला को बचाने के लिए तरुण कुमार सिंह भी पानी में कूद गया। मौके पर पानी अधिक होने और दलदल के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई।

महिला यूपी में एक्सईएन

प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तरुण कुमार सिंह पटना बिहार में कंपाउंडर के पद पर काम करता है। वहीं, मधुबाला यूपी में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के पद पर काम करती हैं। तीन साल पहले शादी हुई थी। दोनों के 8 माह की एक बच्ची है। दोनों ही सात दिन पहले जयपुर में अपने घर पर आए थे। जो मानसरोवर के गणपति नगर में है। द्रव्यवती नदी सामने ही है। यहां तरुण कुमार सिंह के माता-पिता रहते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |