शहर की इस होटल में इंजीनियर ने फांसी खाकर की आत्महत्या

शहर की इस होटल में इंजीनियर ने फांसी खाकर की आत्महत्या

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के होटल में सोलर इंजीनियरिंग ने सुसाइड कर ली है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र की जिन्ना रोड़ सुभाष मार्ग एक होटल का है। यहां ठहरे नूरसर सोलर प्लांट के इंजीनियर 30 वर्षीय मोहनराय ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आज सुबह मोहन का ड्राईवर उसे लेने पहुंचा तो उसने फोन नहीं उठाया। दरवाजा भी नहीं खोला। ड्राईवर ने दूसरे कमरे में ठहरे मृतक के साथी को फोन कर बुलाया। उससे भी बात नहीं बनी तो होटल स्टाफ ने मास्टर की से दरवाजा खोला। अंदर मोहन फांसी के फंदे से झूल रहा था। सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की गई। खादिम खिदमतगार सोसायटी के हाजी जाकिर, मोहम्मद कयूम व सोएब ने शव को पीबीएम पहुंचाया। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत ने शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बीती रात मोहन व उसका साथी खाना खाकर अपने अपने कमरे में चले गए थे। उसके बाद सुबह वह मृत मिला। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है को।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |