
ऊर्जा मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत





दौसा। दौसा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह की एस्कॉर्ट में लगी पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। दरअसल. मंत्री जयपुर से ग्वालियर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 21 पर पिलोड़ी गांव के समीप ये हादसा हुआ है। मानपुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृत महिला का नाम अनोखी जोगी बताया जा रहा है। बाइक सवार अलवर के रेणी क्षेत्र के एक गांव से दौसा के रामेडा गांव में आ रहे थे. एएसपी अनिल सिंह चौहान ने की महिला के मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के शव को सिकराय अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है. फिलहाल, मंत्री प्रधुम्न सिंह पूरी तरही सुरक्षित हैं. हादसे में एस्कॉर्ट कर रहे पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बच गए हैं।


