ऊर्जा मंत्री ने पूर्व राजमाता को अर्पित की श्रद्धांजलि

ऊर्जा मंत्री ने पूर्व राजमाता को अर्पित की श्रद्धांजलि

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी की पार्थिव देह के समक्ष पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमती सुशीला कुमारी का निधन अत्यंत दुखद है। वे सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करती थी। उन्होंने कहा कि बीकानेर राजपरिवार का आमजन से गहरा जुड़ाव रहा है। महाराजा गंगा सिंह की दूरदर्शी सोच की बदौलत बीकानेर को गंगनहर मिली और यह पूरा क्षेत्र सरसब्ज हुआ। पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह लंबे समय तक बीकानेर के सांसद रहे। उन्होंने हमेशा संसद में बीकानेर की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि उन्हें श्रीमती सुशीला कुमारी से कई बार मिलने का अवसर मिला। वे हमेशा आमजन से की भलाई से जुड़ी बात करती थी। उन्होंने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी और अन्य शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |