ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को दी खुशखबरी, राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर आया अपडेट - Khulasa Online

ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को दी खुशखबरी, राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर आया अपडेट

ऊर्जा मंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं को दी खुशखबरी, राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर आया अपडेट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को जोधपुर पहुंचे यहां उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान पिछली सरकार के समय मिलने वाली 100 यूनिट बिजली आपूर्ति को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी इस योजना को बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है। मंत्री ने साथी कहा कि आने वाले समय में राजस्थान दूसरे प्रदेशों से बिजली खरीदने के बजाय बिजली बेचने वाला प्रदेश बनेगा इसके लिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली की समस्याओं को ठीक करने को लेकर हर संभाग और हर जोन में जा रहे हैं। जहां की मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाकर उन समस्याओं को दुरुस्त करवाने के लिए आगे प्लान तैयार कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में सुचारू बिजली आपूर्ति की जाए। इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर अलग-अलग जगह पर जाकर समीक्षा बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में जो भी बिजली की कमियां रही है उसे अब इस कार्यकाल में ठीक किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में किसानों से लेकर आम आदमी, उद्योगों किसी को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

राजस्थान बनेगा सोलर हब

सोलर योजना को लेकर कहा राजस्थान में 21000 मेगावाट सोलर का उत्पादन कर रहे हैं उसमें से 15 से 16000 मेगावाट हमारे राज्य से बाहर जा रहा है। हम हमारे राज्य में सोलर को नेचुरल उपयोग का जो वरदान मिला है उसका हम अपने स्तर पर राज्य में उपयोग नहीं कर पा रहे। इसलिए हम चाहते हैं कि सोलर को लेकर जो टेंडर हुए हैं उन्हें जमीन देकर जल्दी से पूरा किया जाए। जिससे यहां पर निवेश भी बढ़े और सोलर की उपयोगिता भी बढ़े।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26