
ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की “एनर्जेटिक-वर्किंग” ! , समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी की एनर्जेटिक-वर्किंग तीन दिनों से कांग्रेस की तैयारियों में व्यस्त रही। भाटी के प्रयासों से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता जयपुर में महंगाई के खिलाफ महारैली में शामिल हुए। रैली में शामिल होने के बाद आज यानि सोमवार को भाटी के निवास पर दिनभर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। हाथ में चोट के बावजूद भाटी ने कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा। इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया गया। सभी कार्यकर्ताओं के बीच भाटी की वर्किंग स्टाइल चर्चा में रही।


