बीकानेर के दुश्मन : कार्मिक व दलाल गिरफ्तार, बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों से जुड़े हो सकते है तार!, गहन पूछताछ जारी

बीकानेर के दुश्मन : कार्मिक व दलाल गिरफ्तार, बड़े स्वास्थ्य अधिकारियों से जुड़े हो सकते है तार!, गहन पूछताछ जारी

कार्मिक व दलाल के बड़े स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हो सकते है। इस संबंध में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस सवाल पर एडिशनल एसपी रजनिश पूनिया ने बताया कि अभी तक इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारी के शामिल होने का साक्ष्य नहीं मिला है। अगर इस बारे में साक्ष्य मिलता है तो निश्चिततौर पर कार्यवाही की जाएगी।

खुलसा न्यूज, बीकानेर। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच के लिए RT-PCR जांच फ्री हो रही है, लेकिन गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में इसके लिए 8 सौ से हजार रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने दो लैब टेक्नीशियन को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गंगाशहर के सरकारी सैटेलाइट अस्पताल में यह जांच फ्री होती है।

ACB के ASP रजनीश पूनिया ने बताया कि लैब टैक्नीशियन रविन्द्र उपाध्याय और दीपक गहलोत ने एक जांच के लिए हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत ACB से की गई। बाद में शिकायत की जांच हुई। दोबारा सम्पर्क करने पर 800 रुपए में जांच देने का सौदा हुआ। शिकायत कर्ता ने बुधवार दोपहर जब जांच के बदले रुपए दिए तो ACB टीम को इशारा कर दिया। इस पर दोनों लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से वो रुपए भी बरामद हो गए, जिन पर रंग लगा हुआ था। इन दोनों को अब ACB ऑफिस लाया गया है, जहां गहन पूछताछ हो रही है।

पूछताछ जारी

इससे पहले भी कोरोना रोगियों से जांच के रुपए वसूलने का काम हुआ है या नहीं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए ACB दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, इसी अस्पताल में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आते रहे हैं। यहां हर रोज सौ से अधिक पॉजिटिव केस भी आए हैं।

फ्री है RT-PCR जांच

कोरोना की जांच सिर्फ सरकारी अस्पतालों में हो रही है, जिसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क सरकार नहीं ले रही है। जांच होने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज जाती है, जहां से जांच की रिपोर्ट करीब बारह घंटे बाद जारी होती है। आमतौर पर सभी जांच केंद्रों के डॉक्टर्स के पास सुबह सोशल मीडिया से सूची पहुंचाई जाती है, जिसमें उनके क्षेत्र के पॉजिटिव व नीगेटिव दोनों केस की सूचना होती है।

ऐसे लें ऑनलाइन रिपोर्ट

यह जानकारी ऑनलाइन भी निकाली जा सकती है। किसी भी स्मार्ट फोन या डेस्कटॉप कम्प्यूटर पर http://103.203.138.175:9080/covidportal/testreport इस लिंक को डालकर RTPCR जांच का पता लगाया जा सकता है। यहां आपको उस मोबाइल नंबर को डालना होगा, जो आपने जांच के समय नोट करवाए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |