
बिलखती मां को बंधाया धीरज, किया नन्हें बच्चे का अंतिम संंस्कार





बीकानेर। चूरू से यहां पीबीएम अस्पताल से यहां अपने बच्चे के इलाज के लिए आए एक परिवार की बीकानेर के युवा अधिवक्ता ने मदद की। बिलखती मां को धीरज बंधाया गया और इलाज के दौरान काल का ग्रास बने उसके जिगर के टुकड़े का अंतिम संस्कार कराया। एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि मुझे सूचना आई थी कि महाराष्ट्र मूल का यह परिवार चूरू से यहां अपने नन्हें से बच्चे का इलाज करवाने आया था। इलाज के दौरान नन्हें से बच्चे की सांसें थम गई थीं। अब परिवार के लोग विलाप कर रहे हैं, उनके पास बिल्कुल भी रुपए नहीं है। जिसके वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उस नन्हें से बच्चे के शव को लेकर रानीबाजार ओवरब्रिज के पास स्थित श्मसान भूमि लेकर गए और वहां शव का अंतिम संस्कार करवाया। इसके बाद परिवारजनों को चूरू वापस भेजने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था करवाई तथा साथियों के सहयोग से परिवार की आर्थिक मदद भी की।

