Gold Silver

इंड्यूरेंस क्रिकेट लीग सीजन 6 का आगाज 13 मार्च से

इंड्यूरेंस क्रिकेट लीग सीजन 6 का आगाज 13 मार्च से

खुलासा न्यूज़। एंड्यूरेंस जिम द्वारा एंड्यूरेंस क्रिकेट लीग 13 मार्च को आयोजित की जा रही है। ये एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 13 मार्च को रेलवे स्टेडियम में होने वाली है जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अच्युत त्रिवेदी होंगे । एंड्यूरेंस जिम के संचालक मुकुल अरोड़ा व यश अरोड़ा ने बताया इस प्रतियोगिता में केवल जिम के मेम्बर्स ही भाग ले सकेंगे । फिटनेस के भड़ते रूझान को देखते हुए जिम सांचालक द्वारा ये क्रीकेट लीग आयोज़ित करने का निर्णय लिया गया। पीकेसीमएनसी, सुनहरी हुंडई , एस के इंडस्ट्रीज़, आई वेबवाइज़र और श्री महाकाल माइन्स एंड मिनरल्स ये इस लीग के मुख्य स्पान्सर है।

Join Whatsapp 26