
बीकानेर: 27 जनवरी से होगा एंड्यूरेंस क्रिकेट लीग सीजन 5 का आगाज






बीकानेर: 27 जनवरी से होगा एंड्यूरेंस क्रिकेट लीग सीजन 5 का आगाज
बीकानेर। एंड्यूरेंस जिम की ओर एंड्यूरेंस क्रिकेट लीग 27 जनवरी को आयोजित की जा रही है। 2 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 27 व 28 जनवरी को रेलवे स्टेडियम में होने वाली है। जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.अच्युत त्रिवेदी होंगे। एंड्यूरेंस जिम के संचालक मुकुल अरोड़ा व यश अरोड़ा ने बताया इस प्रतियोगिता में केवल जिम के मेम्बर्स ही भाग ले सकेंगे। फिटनेस के भड़ते रूझान को देखते हुए जिम सांचालक द्वारा ये क्रिकेट लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पीकेसीमएनसी, सुनहरी हुंडई, एसके इंडस्ट्रीज़, आई वेबवाइज़र आनंद मण्डल प्रोडक्शन ये इस लीग के मुख्य स्पॉन्सर है।


