
बंद खोखों व पक्की दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया उनको तुरंत हटा लेवे: संभागीय आयुक्त






बीकानेर। नापासर कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर कर रखे अतिक्रमण को संभागीय आयुक्त ने कस्बे को सुंदर ओर स्वच्छ बनाने एक मॉडल कस्बा बनाने के लिए कस्बे सार्वजनिक स्थानों पर हो रखे अतिक्रमण जिसमे मुख्य बाजार, गीता देवी बागड़ी स्कूल, महात्मा ग़ांधी स्कूल, देशनोक रोड, रामसर रोड, सींथल रोड, ग्राम पंचायत बस स्टैंड पर से संभागीय आयुक्त आदेश के अनुसार इन स्थानों पर रखे खोखे
रेहड़ी को हटा दिया गया वही जिन्होंने पक्की दुकानों के आगे चौकी, छप्पर, जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है उनको सात दिवस का नोटिस दिया जा चुका है जिसकी अवधि शनिवार को पूरी हो रही है । आज पक्की दुकानों के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त से मिला और बताया कि दुकानों के आगे 2फुट की चौकी है इससे बारिस के पानी से बचाव होता है क्योंकि दुकानें काफी नीची है वही
छप्पर का भी बोला कि बारिस का पानी अंदर नही आता है तब संभागीय आयुक्त ने बीकानेर की विभिन्न जगहों के बारे में बताया कि अतिक्रमण तो अतिक्रमण है लेकिन जो चौकी आपने कर रखी है उसको आपको हटाना होगा बाकी छप्पर के लिए देखते है बाकी आप सभी अतिक्रमण हटाने बोर कस्बे को सुंदर बनाने में साहयोग करो मैं कल नापासर आके देखता हूँ क्या स्थिति है ।कस्बे में सार्वजिनक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत जिला कलेक्टर की नापासर में जनसुनवाई से प्रारंभ हुई जिसमें एक आदेश नोटिस दिया गया कि जो बंद खोखे है, गोदाम बना रखे है, जिनके पास पक्की दुकानें है वो अपने खोखे हटा लें लेकिन नही हटाये फिर संभागीय आयुक्त ने सभी खोखा धारकों को खोखे हटाने का आदेश दे दिया और जिन्होंने पक्की दुकाने बनाकर अतिक्रमण किया है उनको भी हटाने का सात दिन का समय दिया।
रेहड़ी को हटा दिया गया वही जिन्होंने पक्की दुकानों के आगे चौकी, छप्पर, जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है उनको सात दिवस का नोटिस दिया जा चुका है जिसकी अवधि शनिवार को पूरी हो रही है । आज पक्की दुकानों के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त से मिला और बताया कि दुकानों के आगे 2फुट की चौकी है इससे बारिस के पानी से बचाव होता है क्योंकि दुकानें काफी नीची है वही
छप्पर का भी बोला कि बारिस का पानी अंदर नही आता है तब संभागीय आयुक्त ने बीकानेर की विभिन्न जगहों के बारे में बताया कि अतिक्रमण तो अतिक्रमण है लेकिन जो चौकी आपने कर रखी है उसको आपको हटाना होगा बाकी छप्पर के लिए देखते है बाकी आप सभी अतिक्रमण हटाने बोर कस्बे को सुंदर बनाने में साहयोग करो मैं कल नापासर आके देखता हूँ क्या स्थिति है ।कस्बे में सार्वजिनक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत जिला कलेक्टर की नापासर में जनसुनवाई से प्रारंभ हुई जिसमें एक आदेश नोटिस दिया गया कि जो बंद खोखे है, गोदाम बना रखे है, जिनके पास पक्की दुकानें है वो अपने खोखे हटा लें लेकिन नही हटाये फिर संभागीय आयुक्त ने सभी खोखा धारकों को खोखे हटाने का आदेश दे दिया और जिन्होंने पक्की दुकाने बनाकर अतिक्रमण किया है उनको भी हटाने का सात दिन का समय दिया।


