Gold Silver

सिक्स लेन रोड के निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण, खोखे, पेड़ और मलबा

बीकानेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम चौराहे तक की सडक़ के चौड़ाईकरण और सुदृढीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन इस राह में अतिक्रमण, खोखे और निर्माण सामग्री का मलबा रोड़े अटका रहा है। यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्य है, जिसके पूर्ण होने के बाद यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों राहगीरों को सहूलियत होगी लेकिन यहां की बेतरतीब व्यवस्था ने इस कार्य की गति को प्रभावित किया है। म्यूजियम सर्किल से सांगलपुरा तक नाला बनाने के लिए चौकिया हटाई तो गई, लेकिन इनका मलबा अब भी रोड किनारे पर ही पड़ा है। वहीं विभिन्न स्थान पर बड़े पेड़ भी इस जद में आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर खोखे लगाकर अतिक्रमण किया गया है, तो सब्जी विक्रेताओं सहित अन्य अस्थाई थडिया भी इस कार्य को प्रभावित कर रही है। काम पूर्ण होने में बेवजह विलंब भी हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करने की जरूरत है।

Join Whatsapp 26