
सांखला फाटक व भैंरूजी गली से हटाया अतिक्रमण, लोगों ने विरोध किया, देखे वीडियों






बीकानेर. इन दिनों बीकानेर में अतिक्रमण पर कार्रवाई जोरों पर है। निगम व जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत गुरुवार को सांखला फ ाटक रोड पर दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान हल्का विरोध भी देखने को मिला। इसके अलावा भैरूजी गली में दुकानदारों से अतिक्रमण को लेकर समझाईश की गई। अगर दुकानदारों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाया लिया तो ठीक वरना जेसीबी के द्वारा हटाया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान भी मौके पर तैनात रहे।


