Gold Silver

बीकानेर: जब खुद की दुकान पर आया संकट तो आगे आए भाजपा पदाधिकारी

बीकानेर: जब खुद की दुकान पर आया संकट तो आगे आए भाजपा पदाधिकारी

बीकानेर। जब खुद पर संकट आता है तो हर कोई आगे आने लगता है। ऐसा ही कुछ बीकानेर में भी बुधवार को देखने को मिला। हुआ यूं कि किसी ने यूआईटी में अतिक्रमण को लेकर शिकायत कर दी की ढोलामारु से मेडिकल कॉलेज की तरफ मुड़ते समय अतिक्रमण हो रखा है। इसके बाद यूआईटी की टीम पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पता चला की आगे की यह दुकान प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य के भतीजे की है। जानकारों के अनुसार इसके बाद पार्षद अरविंद किशोर आचार्य यूआईटी पहुंचे और अधिकारीयों को खरी-खोटी तक सुना दी। इस दौरान अन्य जगहों पर हो रहे अतिक्रमण के बारें में भी पार्षद ने अधिकारीयों अवगत करवा दिया। जबकि कचौड़ी-पकोड़ी और मिठाई की इस दुकान के आगे कई बार भीड़ होने की वजह से गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहती है। इसका खामयाजा आमजन को ही भुगतना पड़ता है, जबकि इसी रोड पर मंत्री सुमित गोदारा का भी घर है। इसके बावजूद इस तरह के अतिक्रमण किए जा रहे है। शहर में ऐसी कोई एक या दो दुकानें नहीं है। बड़ी संख्या में शहर में ऐसी दुकानें है जिनके आगे अतिक्रमण हो रखा है। लेकिन यूआईटी और नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाही की ही नहीं गई है। जबकि इन जगहों से रोजना बड़े अधिकारीयों का निकलना होता है। लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान जाता ही नहीं है।

Join Whatsapp 26