Gold Silver

बीकानेर में इस जगह चला पीला पंजा, यहां से हटाया अतिक्रमण

बीकानेर में इस जगह चला पीला पंजा, यहां से हटाया अतिक्रमण

बीकानेर। हल्दीराम प्याऊ से जसरासर रोड पर स्थित नाले के ऊपर व नाले के पास हुए अतिक्रमणों के विरुद्ध शुक्रवार को कार्रवाई की गई। बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान करीब डेढ दर्जन से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया। संयुक्त दल ने पुलिस जाब्ते और होमगार्ड के जवानों की मौजूदगी में नाले के ऊपर व आस-पास बना रखी दीवार, चौकी, सीढ़ियां, रैम्प, फेंसिंग, छप्पर आदि के रूप में हुए अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों के माध्यम से हटाया गया। बीडीए तहसीलदार आकांक्षा गोदारा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एक स्थान पर चार दीवारी हटाने पर हल्का विरोध भी हुआ। बिना नोटिस कार्रवाई करने पर आपत्ति दर्ज करवाई गई। हल्दीराम प्याऊ से जसरासर रोड तक कार्रवाई बीडीए की तरफ से की गई। यहां राजस्थान स्टेट हाइवेज ऑथोरिटी की ओर से बने नाले के ऊपर तथा आस पास हुए अतिक्रमणों को कार्रवाई के दौरान हटाया गया।

Join Whatsapp 26