
सुबह सुबह ही निगम दस्तें ने हटा डाले इस क्षेत्र से अतिक्रमण







बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत शहर में जगह जगह सरकारी भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को निगम दस्तें ने हटाया है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम टीम ने सर्वोदय बस्ती, नृसिंह सागर तालाब के क्षेत्र में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने बताया कि नाले के ऊपर अतिक्रमण हो रखा था जिसे हटाने की कार्यवाही की गई है। वही कुछ घरों के आगे लोगो ने चौकी व सीढिय़ां बना कर कब्जा कर रखा था जिसे हटाया गया है इस दौरान होमगार्ड जाब्ता मौजूद था

