शहर में चल रहा अतिक्रमण मुक्त अभियान, आज निगम ने इन बड़ी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया, देखें वीडियो…

शहर में चल रहा अतिक्रमण मुक्त अभियान, आज निगम ने इन बड़ी दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया, देखें वीडियो…

बीकानेर. शहर के कई इलाकों में लगातार अवैध अतिक्रमण व कब्जों की शिकायत को लेकर प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण पिछले कई दिनों से पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटने से कई जगहों पर सडक़े भी चौड़ी हो गई। इससे आमजन को इन क्षेत्रों में आने-जाने में काफी सुविधा होने लगी है। अवैध अतिक्रमण को लेकर शहरवासियों में चर्चा भी शुरू हो गई है। अब अगला नंबर कही उनके क्षेत्र का तो नहीं है। ऐसे में शहर के कई दुकानदार स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाने लग गए है। वहीं अतिक्रमण अभियान के विरोध में कई जगहों पर विरोध भी सामने आया है। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता गुरुवार को भुट्टों का चौराहा के पास पहुंचा। जहां अतिक्रमण निरोधी दस्ते के पहुंचते ही लोगों में खलबली मच गई। निगम के दस्ते ने भुट्टों के चौराहा के पास खण्डेलवाल मिष्ठान भंडार व बीकानेर नमकीन भंडार के आगे से अवैध अतिक्रमण हटाया और कब्जा मुक्त करवाया गया। इसके अलावा कई ठेले वालों को भी हटाया गया। नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरधा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान लगातार जारी है। आज भुट्टों के चौराहे के पास दुकानों के आगे अवैध चौकियों को तोड़ा गया। निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान होमगार्ड दल के प्रभारी सहित अन्य गार्ड मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |